Posts

Showing posts from September, 2018

कंप्यूटर कैसे असेम्ब्ल करे

Image
पहले हम कंप्यूटर को असेम्ब्ल सुरु करने से पहले हम कुछ बातो का ध्यान रखेगे | कंप्यूटर असेम्ब्ल करने की जगह पूरी तरह से सुखी हो और कंप्यूटर को असेम्ब्ल करने मे उसे होने वाले आवजोरो को साथ मे रखेगे |सबसे पहले कंप्यूटर कैबिनेट को ओपन करे और उसे फ्लैट स्थिति मे रख दे | COMPUTER CABINET  उसके बाद मदरबोर्ड को कैबिनेट मे फिक्स करे सारे नट बोल्ट अच्छेसे लगाले | MOTHERBOARD मदरबोर्ड मे प्रोसेसर लगाए | PORCESSOR इसके बाद रैम को मदरबोर्ड मे दियहुवे रैम स्लॉट मे लगाए | RAM उसके बाद हार्डडिस्क को फिक्स करे | HARD DISK इसके बाद एसएमपीएस को फिक्स करे | SMPS(Switch Mode Powersupply) इसके बाद निचे दिए हुवे इमेज की तरह एसएमपीएस के वायर को मदरबोर्ड के स्लॉट मे अटैच्ड करे | SATA CABLE अटैच्ड होने के बाद पुरे डिवाइस को मदरबोर्ड से अटैच्ड करले और एसएमपीएस ऑन करके देखे |  पावर केबल एसएमपीएस मे लगाए | POWER CABLE इसके बाद मॉनिटर को चालू करने के लिए पावर केबल लगाए और वीजीए केबल को मॉनिटर और मदरबोर्ड के वीजीए स्लॉट मे लगाए |  MONITOR

What is Operating System in Hindi - ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है   कंप्यूटर एक मशीन है और उस मशीन को चालू करने के लिए यूज़ होने वाला सॉफ्टवेयर याने ऑपरेटिंग सिस्टम है इस सॉफ्टवेयर से यूजर अपने कंप्यूटर को ऑन करता है और बाकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर चलाता है | जैसे की ( Notepad , Photo Shop , Tally , PowerPoint etc . ) आप जब भी कंप्यूटर परचेस करते है तब आप का टेक्नीशियन पहले ऑपरेटिंग सिस्टम ही इनस्टॉल केरगा और उसके बाद एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर |  ऑपरेटिंग सिस्टम को OS के नाम से भी जाना जाता है | ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर को बहोत फेमस कंपनी माइक्रो सॉफ्ट द्वारा बनाया जाता है | माइक्रो सॉफ्ट कंपनी के ओनर बिलगेस्ट है | जो की   वे दुनिया के नंबरवन के सबसे रहिस इन्सान है | इनके द्वारा बनाये गए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज   XP  , विंडोज   7 , विंडोज 8 , विंडोज 9 , और अभी चलरहा विंडोज 10 , 10 .1 | और कंपनी है जो ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है | एप्पल इस कंपनी ने मैक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है | गूगल