What is Operating System in Hindi - ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है 



कंप्यूटर एक मशीन है और उस मशीन को चालू करने के लिए यूज़ होने
वाला सॉफ्टवेयर याने ऑपरेटिंग सिस्टम है इस सॉफ्टवेयर से यूजर अपने कंप्यूटर को ऑन करता है और
बाकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर चलाता है | जैसे की (Notepad , Photo Shop , Tally , PowerPoint etc .) आप जब भी कंप्यूटर परचेस करते है तब आप का टेक्नीशियन पहले ऑपरेटिंग सिस्टम ही इनस्टॉल केरगा और उसके बाद एप्लीकेशन सॉफ्टवेयरऑपरेटिंग सिस्टम को OS के नाम से भी जाना जाता है |
ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर को बहोत फेमस कंपनी माइक्रो सॉफ्ट द्वारा बनाया जाता है | माइक्रो सॉफ्ट कंपनी के ओनर बिलगेस्ट है | जो की  वे दुनिया के नंबरवन के सबसे रहिस इन्सान है | इनके द्वारा बनाये गए
ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज XP  , विंडोज  7 , विंडोज 8 , विंडोज 9 , और अभी चलरहा विंडोज 10 , 10 .1 |
और कंपनी है जो ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती है |

एप्पल इस कंपनी ने मैक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है |
गूगल कंपनी ने एंड्राइड और क्रोमियम ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है जो की मोबाइल मे यूज़ होते है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के कही प्रकार है जैसे की (1) सिंपल बैच सिस्टम , (2 )रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
(3 )मल्टीप्रोग्राममैटिंग बैच सिस्टम (4 )डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम 
(5  ) मल्टीप्रोसेसर सिस्टम

मल्टीप्रोसेसर सिस्टम : - ये जल्द गति से बहोत सारि मेमोरी को रीड करता है  और बोहोत फ़ास्ट प्रोसेसर को इस्तमाल करता है इस का उपयोग कही सारे कामो के लिए किया जाता था|

मल्टीप्रोग्रामिंग बैच सिस्टम : - इस का उपयोग जब हम कंप्यूटर को ऑपरेटिंग सिस्टम को कही आदेश
एक साथ देते है तब ये उस आदेश को सही क्रम मे लगता है और किस काम को कब प्रोसेस करना है |
और किसे पहले करना है | ये तय करता है

डिस्ट्रिब्यूटेड ऑपरेटिंग सिस्टम : - इस का उपयोग एक या एक से ज्यादा कंप्यूटर को साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता है |

रियल टाइम ऑपरेटिंग : - ये एक तेज OS है इसका यूज़ वैज्ञानिक कामो के लिए , रेलवे टिकट , आदि के लिए किया जाता है |

सिंपल बैच सिस्टम : - इस मे कही काम एक साथ रखे गए थे जिससे ऑपरेटिंग सिस्टम धीरे धीरे काम करता था इस मे काम करो तो ये बहोत स्लो काम पूरा करता था |


ऑपरेटिंग सिस्टम की सम्पूर्ण लिस्ट निचे है |

Microsoft Disk Operating System [MS-DOS] - माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम [एमएस-डॉस]
Windows CE - विंडोज सीई
Windows 95 - विंडोज 95
Windows 98 - विंडोज ९८
Windows 98 Second Edition - विंडोज 98 सेकंड संस्करण
Windows Me -विंडोज एमई
Windows NT - विंडोज एनटी
Windows 2000 - विंडोज़ 2000
Windows XP - विंडोज एक्स पी
Windows XP SP2 - विंडोज एक्स पी यस पी 2
Windows 7 - विंडोज 7
Windows 8 - विंडोज 8
Windows 8.1 - विंडोज 8.1
Windows 10 - विंडोज 10
Windows 10.1 -विंडोज़ 10.
Linux - लिनक्स
Unix - यूनिक्स
Mac OS- मैक एस
IBM OS 2 - आईबीएम ओएस


मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट निचे है |

Andriod OS - एंड्रियोड ओएस
Blackbery - ब्लैकबेरी
IOS - आईओएस
Meego OS - मेगो ओएस
Palm OS - पाम ओएस
Symbian OS - सिम्बियन ओएस

कंप्यूटर से रिलेटेड टॉपिक पढ़ने के लिए निचे दिए हुवे लिंक पे क्लिक करे |



  

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर कैसे असेम्ब्ल करे

What is Computer in Hindi