आई सी कैसे बनाई जाती है



आई सी क्या होती है आई सी कैसे बनाई जाती है ये हम जानेगे IC (इंटीग्रेटेड सर्किट ) कोई भी सर्किट
पांच कंपोनेंट्स से बना होता है | उस सर्किट को बनाने के लिए उपयोग मे आने वाले कंपोनेंट्स है |  जैसे की ट्रांजिस्टर ,रजिस्टन्स ,इंडक्टर ,कपैसिटर ,डायोड इन सबको मिलाके आई सी बनती है | आई सी चिप सिलिकॉन से बनती है |

आई सी का अविष्कार रॉबोट नॉयस और जैक किल्बे नाम के वैग्यनिकोने किया था |आई सी के आने से
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का साइज कम हुवा है और हम लोग कोई भी डिवाइस का यूज़ करके अपने काम कहि भी रह के कहि से भी पूरा करसकते है | जैसे की मोबाइल ,कंप्यूटर ,टैब,लैपटॉप  आदि ..
आई सी का कुछ और भागो मे वर्गीकरण किया हुवा है |
एनालॉग आई सी ,डिजिटल आई सी ,मिश्रित संकेत आई सी

रजिस्टन्स :- रजिस्टन्स का काम करंट को रोकना या कम करना होता है |

ragistor
Ragistor


कपैसिटर : - कपैसिटर का काम करंट को कम ज्यादा करना होता है कपैसिटर का अविष्कार इवाल्ड जॉर्ज वॉन क्लिस्ट नाम के वैज्ञानिक ने किया था |

capacitor
Capacitor


इंडक्टर : - इंडक्टर इलेक्ट्रिक एनर्जी को मैग्नेटिक फिल्ड मे स्टोर करते है |

inductor
Inductor


डायोड : - डायोड का काम करंट को एक दिशा मे फ्लो करता है इसका अविष्कार थॉमस एडिसन नाम के वैज्ञानिक ने किया था  |

dayod
Dayod


ट्रांजिस्टर :- इसका काम सिग्नल को पकड़ने के लिए होता है ट्रांजिस्टर का अविष्कार जॉन बारडीन,विलियम शॉकली,वॉल्टेर ब्रेटीन |

trangistor
Trangistor


आई सी के विभिन्न प्रकार 

PGA IC   (Pin Grid Array Ic )
PLCC IC (Plastic Loaded Chip Carrier Ic  )
LCC IC   (Leadless Chip Carrier Ic )
BGA IC  (Ball Grid Array Ic )
QUARD IC (Quad Pin Package Ic  )
DIPP IC  (Dual in Line Pin Package Ic )
SIPP IC  (Signal in Line Pin Package Ic )

आई सी के लाभ 

बोहोत सारे कंपोनेंट्स को एक साथ जोड़कर रखता है |
इसके आने से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का आकार कम हुवा है |
बड़े बड़े सर्किट इसके वजह से बोहोत ही तेजी और सटीक काम करते है |



Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर कैसे असेम्ब्ल करे

What is Operating System in Hindi - ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

हार्ड डिस्क के बारे मे जानिए